जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज आज दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे. यहां राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मैं अपने मित्र चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं।
PM Modi greets German Chancellor Olaf Scholz who is on two days visit to India.pic.twitter.com/lrEQ4fSuuh
— News Arena India (@NewsArenaIndia) February 25, 2023
चांसलर स्कोल्ज़ कई वर्षों के बाद भारत का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने 2012 में हैम्बर्ग के मेयर के रूप में भारत का दौरा किया था।यह हैम्बर्ग के किसी भी मेयर की भारत की पहली यात्रा थी और मुझे लगता है कि वह द्विपक्षीय भारत-जर्मनी संबंधों के मूल्य को समझते हैं।दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है।विश्व की दो बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ता सहयोग, दोनों देशों की जनता के लिए लाभकारी तो है ही, आज के तनावग्रस्त विश्व में इससे एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।जर्मनी यूरोप में हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर होने के साथ भारत में निवेश का भी महत्वपूर्ण स्रोत है।आज ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की वजह से भारत में सभी सेक्टर्स में नए अवसर खुल रहे हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और जर्मनी Triangular Development Cooperation के तहत तीसरे देशों के विकास के लिए आपसी सहयोग बढ़ा रहे हैं।पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच
people-to-people संबंध भी सुदृढ़ हुए हैं।आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग है।दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि ‘क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म’ को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है।