Political News : दिल्ली के काम के नाम पर उत्तराखंड में वोट मांग रहे हैं केजरीवाल

दिल्ली में काम किया है। उत्तराखंड में भी काम करेंगे। जनता को यही भरोसा दिलाने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली निकाली। साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील भी की।

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से जो भी लोगों के हितों के लिए काम किया है, उसके बूते वो उत्तराखंड के लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार और देहरादून की अपनी रैली में जनता को कई सारे मुद्दे गिनाए। ऑटो में सवारी करके यह भी संदेश दिया कि आम आदमी पार्टी केवल कहने में नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

देहरादून में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया। कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सज़ा दें। पिछले 20 साल में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस का शासन रहा और इन पार्टियों ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों में सहमति है, एक बार तुम राज करो और एक बार हम राज करें। अब ये खेल खत्म करना है।

जनता को समझाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है। भारत के इतिहास का पहला मुख्यमंत्री होगा जिसका नंबर ऑटो वालों के पास है और वे एक मैसेज करके कह सकते हैं कि मुझे यह परेशानी हो रही है।आप मेरा काम करा दो। दिल्ली में हमारी सरकार बनी,इसका 70% योगदान ऑटो वालों का है।एक ऑटो वाला पुलिस से लेकर सरकार को पैसा देता था।हमने ऑटो को लेकर सिस्टम बदल दिया। दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है।