देहरादून में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया। कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सज़ा दें। पिछले 20 साल में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस का शासन रहा और इन पार्टियों ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों में सहमति है, एक बार तुम राज करो और एक बार हम राज करें। अब ये खेल खत्म करना है।
हरिद्वार की पावन धरती पर देवभूमि के अपने भाइयों-बहनों के साथ रोड-शो | LIVE https://t.co/VzqQg8PWJF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2021
जनता को समझाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है। भारत के इतिहास का पहला मुख्यमंत्री होगा जिसका नंबर ऑटो वालों के पास है और वे एक मैसेज करके कह सकते हैं कि मुझे यह परेशानी हो रही है।आप मेरा काम करा दो। दिल्ली में हमारी सरकार बनी,इसका 70% योगदान ऑटो वालों का है।एक ऑटो वाला पुलिस से लेकर सरकार को पैसा देता था।हमने ऑटो को लेकर सिस्टम बदल दिया। दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है।