बिहार में शराबबंदी क़ानून लागू होने के बाद भी खुलेआम तस्करी होता रहा है।हर दिन पुलिस शराब तस्करों के पीछे दौड़ती रहती है और खुलासे भी करती है।लेकिन फिर भी सवाल खड़े होता है कि आखिरकार हरियाणा, दिल्ली ,राजस्थान और हर एक राज्यों से बिहार में शराब कैसे आ जाती है।जिससे शराब माफियाओं की चांदी ही चांदी हो रही है।जो कि भारी मात्रा में बीयर और विदेशी शराबों की खेप बरामद हुआ है।
मधुबनी जिले के रहिका थाना के पुलिस को एकबार फिर से बड़ी क़ामयाबी हाथ लगा है।एक बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लोड किया गया था और उसको तस्करी के लिये ले जा रहा था।लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और फिर कारवाई करना शुरू किया ।जिसके बाद भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की ।जहां पुलिस को देखते ही शराब तस्कर फरार हो गया और बोलोरे में लोड शराब जब्त की गई।रहिका थाना इलाके के नाज़िरपुर गाँव में शराब तस्करों की बल्ले बल्ले हो रही है।इस लॉक डाउन में भी शराब तस्कर खुलेआम शराब की तस्करी कर रहा है ।