Cyber Crime, हर पल सर्तक रहें, कभी भी हैकर इंटरनेट से आपकी जानकारियां ले सकते हैं…

कुछ चीज़ों को जानकर आप हैकिंग की चपेट में आ नहीं सकते। बस जरूरत है सर्तकता की। और बचें साइबर क्राइम से।

नई दिल्ली। आप इंटरनेट पर काफी समय गुज़ारते हैं। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बहुत से काम इंटरनेट पर करते हैं। सब करें, लेकिन ध्यान से। वरना हैकर्स का निशाना आप बन सकते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करना जरूरी भी है और मजबूरी भी,लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है उसे इसेतमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियां।

  • अगर आपने अपने सभी अकाउंट्स का पासवर्ड एक जैसा ही रखा हुआ हैए तो यह समय थोड़ा सतर्क होने का है। आपकी यह लापरवाही आपको चोरी का शिकार बना सकते हैं।
  • अपने सभी पासवर्ड को एक पासवर्ड मैनेजर ऐप में रखें। और उसे एक मास्टर पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें। इसके बाद आपके पासवर्ड कोई चोरी नहीं कर पाएगा।
  • ई.मेल पर आने वाले बहुत से अज्ञात मेल्स को खोलना जरूरी नहीं होता।
  • किसी अज्ञात मेल को गलती से खोल भी लिया है, तो उसमें दी गई अटैचमेंट से खुद को दूर रखें। किसी भी अज्ञात और संदेह वाले मेल को सीधा डीलीट करना ही बेहतर ऑप्शन है।
  • पब्लिक वाई.फाई इस्तेमाल करने से ये लोग आपका लॉगइन आईडी हैक करके आपके अकाउंट से चोरी कर सकते हैं। इसलिए अगर आपको कहीं फ्री वाई.फाई मिलता भी हैए तो उसे फोन या लैपटॉप से दूर ही रखें।
  • अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन किसी के साथ भी साझा न करें। फिर वे आपके अच्छे मित्र ही क्यों न हो। बहुत से लोग अपने अकाउंटर का बैलेंस सिर्फ इन फोन कॉल पर सारी जानकारी देने पर खो चुके हैं और इस इंटरनेट क्राइम का शिकार हो चुके हैं।
  • अकसर लोग अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में एंटी.वायरस इंस्टाल कर के रखते हैंए लेकिन स्मार्ट फोन को इससे सिक्योर करना भूल जाते