COVID19 Update : बीते 24 घंटे में 447 लोगों की कोरोना से हुई मौत

सरकारी स्तर जो तैयारियां और व्यवस्था होनी थी, वह कर दी गई है। अब इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है। यदि जनता ने साथ दिया तो कोरोना के खिलाफ जंग को आसानी से जीता जा सकता है। वहीं, लोगों ने लापरवाह रवैया बनाए रखा, तो कई बुरे परिणाम के लिए भी तैयार होना होगा।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है। कई इलाको में संक्रमण तेज है। मौतें अभी भी हो रही है। वहीं, कई राज्यों में पर्यटन स्थलों पर लोगों को बेपरवाह भी देखा जा रहा है। सरकार और प्रशासन बार बार चेतावनी जारी कर रही है, लेकिन लोगों पर खासा असर नहीं पड़ रहा है। नतीजा, मौतें अभी भी जारी हैं।
सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मामले आए, 39,686 रिकवरी हुईं और 447 लोगों की कोरोना से मौत हुई।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, हम राज्यों की बात करें,महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी है। एक व्यक्ति ने कहा, “ये मुंबई की जनता के लिए खुशखबरी है। सरकार का फैसला बहुत अच्छा है।” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे कोविड टास्क फोर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा हो सकती है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,508 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,895 लोग डिस्चार्ज हुए और 151 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

ओडिशा में कल करोना वायरस के 886 नए मामले सामने आए, 1,463 लोग ठीक हुए और 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 11,486 है। मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 281 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,520 है जिसमें 12,146 सक्रिय मामले, 32,206 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 168 मौतें शामिल हैं।