Punjab Assembly Election, BJP में शामिल होंगी माही गिल

बीजेपी में आज बॉलीवुड व पॉलीवुड स्टार माही गिल शामिल होंगी। बीते साल माही ने कांग्रेस के लिया किया था प्रचार।

नई दिल्ली। दिन-दिन बीजेपी की ताकत को और मजबूती मिल रही है। यह सिर्फ पार्टी का प्रचार के कारण नहीं, शायद वजह है पार्टी का काम। इसके प्रति बहुतेरे आकर्षित होते हैं। अब आज एक्ट्रेस माही गिल को ही लें। आज एक्ट्रेस माही गिल आज बीजेपी में शामिल होंगी। एक्ट्रेस माही गिल को तो आप पहचानते होंगे। बॉलीवुड व पॉलीवुड की मशहूर स्टार है माही गिल। बता दें कि माही ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। उन्हें पॉपुलैरिटी अनुराग कश्यप की फिल्म पारो से मिली थी। साल 2010 में माही को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड से पहले माही ने पंजाबी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। माही ने गुलाल, आगे से राइट, दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, दुर्गामती और दूरदर्शन जैसी फिल्मों में काम किया है।