नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक संक्रमण में कमी आने के बाद कई राज्य सरकारों ने अपने यहां छूट दी। छूट मिलते ही लोग बेकाबू हो गए हैं। खासरकर यह दिक्कत उन राज्यों में सबसे अधिक है, जहां लोग गर्मियों में घूमने जाते हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से ऐसी खबरें आ रही हैं। वहां की राज्य सरकारों ने कहा है कि यदि स्थिति में लोगों ने नहीं सुधार किया जाए तो दोबारा पाबंदी लागू कर दी जाएगी।
कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड के धनौल्टी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आए। RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट बॉर्डर पर देखी जाएगी। होटल वालों से भी बात की जा रही है कि वो अपने यहां उतने लोगों को रखें जिससे भीड़ ना हो। पुलिस व्यवस्था इस तरह रहेगी कि भीड़ कम से कम हो। उत्तराखंड में आज 65 #COVID19 मामले, 184 रिकवरी और कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुईं।
लद्दाख़ में पर्यटन से संबंधित गतिविधियां फिर से शुरू होने के बाद पर्यटक काफी संख्या में लेह पहुंच रहे हैं। नीलेश पवार नामक पर्यटक ने बताया, “हम महाराष्ट्र से आए हैं। हम हर साल आते हैं, पिछले साल कोविड के कारण नहीं आ पाए थे। लद्दाख़ का अनुभव काफी अच्छा रहता है।”
कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आशय से जुड़ी बातें भी सार्वजनिक रूप से कहीं हैं।