देश की सबसे हाईटेक सिटी में मुआवजे के नाम पर बिल्डर पर बना रहे हैं दबाव

 

गाजियाबाद। देश के सबसे हाईटेक सिटी बनने जा रही वेव सिटी के विकास कार्य में अराजक तत्व किसानों के नाम पर बाधा पहुंचा रहे हैं। जबकि किसान संगठनों और वेव सिटी के बीच हुए समझौते के बाद सब कुछ सामान्य हो गया था। लेकिन कुछ अराजक तत्व किसानों का बहाना बनाकर आए दिन धरना—प्रदर्शन करते हैं जिससे विकास कार्य में बाधा पहुंचती है वहीं स्थानीय लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन होने वाले धरना—प्रदर्शन से उन्हें जहां आने—जाने में परेशानी होती है वहीं वेव सिटी के अंदर हो रहे विकास कार्य भी रुक जाता है। लोगों का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं बल्कि बाहरी लोग होते हैं जो कि मुआवजे के नाम पर प्रदर्शन करते हैं। वहीं भारतीय किसान संगठन भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर साफ कर चुका है कि जो भी प्रदर्शन हो रहे हैं वह अवैध तरीके से हो रहे हैं।

गौरतलब है कि वेव सिटी के पास आए दिन ​किसानों के नाम पर धरना—प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन इस प्रदर्शन से स्थानीय किसानों का कुछ लेना—देना नहीं है बल्कि बाहरी तत्व आकर प्रदर्शन करते हैं और स्थानीय लोगों को प्रलोभन देते हैं कि बिल्डर से ज्यादा मुआवजा दिलवा देंगे। जबकि जिला प्रशासन, किसान संगठन और वेव सिटी प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि जो समझौता मई 2014 में हुआ है उसी के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं और जिन किसानों की जमीन ली गई थी उन्हें मुआवजा और जमीन दी जा चुकी है। इसके बावजूद बढ़ा हुआ मुआवजा और जमीन की मांग लगातार की जा रही है जो कि पूरी तरह से अवैध है। इस बीच वेव सिटी प्रबंधन की ओर से जो भी विकास कार्य का वादा किया गया था वह पूरा किया जा रहा है।