Republic Day 2022 : आज पूरी दुनिया ने देखा भारत की वायुशक्ति, ‘राफेल’ की महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने दी राष्ट्रपति को सलामी

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैसे ही भारतीय वायुसेना के रणबांकुरों ने हवा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया, राजपथ पर मौजूद हर व्यक्ति की आखें आसमान की ओर टकटकी लगाए रही।

अमृत फोर्मेशन जिसमें 17 जगुआर शामिल हुए। इसका नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अविनाश सिंह, गौरव अरजरिया, विंग कमांडर संदीप जैन, ग्रुप कैप्टन एन. पी. वर्मा, विंग कमांडर प्रखर, विंग कमांडर रोहित राय, विंग कमांडर सिद्धार्थ, विंग कमांडर अंकुश तोमर और पवार ने किया। रुद्र फोर्मेशन का कॉकपिट दृश्य। इस फोर्मेशन में 2 ध्रुव हेलीकॉप्टर और 2 ALH रुद्र हेलीकॉप्टर ने भाग लिया था। इस फोर्मेशन का नेतृत्व 301 आर्मी एविएशन स्पेशल ऑपरेशंस के कर्नल सुदीप्तो चाकी ने किया था।

राजपथ पर आज तब ‘नारी शक्ति’ की झलक दिखी, जब ‘राफेल’ की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने दी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी। वो पल ऐतिहासिक और दिल को छू लेने वाला था। बता दें कि मूलरूप से यूपी की वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह साल 2020 में फाइटर विमान राफेल के स्क्वाड्रन गोल्डन ऐरो में पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर में शामिल हुई थीं। उन्होंने विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89 फीसदी अंक अर्जित किए थे और इसके बाद उन्होंने सनबीम वुमेंस कॉलेज भगवानपुर से बीएससी किया और इसी दौरान उन्होंने एनसीसी ज्वाइन किया।मालूम हो कि साल 2017 में उन्हें देश की पांच महिला फाइटर विमान पायलटों की टीम में चुना गया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शिवांगी मिग-21 की फाइटर पायलट बनीं थीं और यही नहीं वो वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ भी काम कर चुकी हैं।

इसके अलावा पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है। इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है। इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है।