युवराज के घर गूंजी किलकारी, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बने पिता

क्रिकेटर युवराज सिंह और पत्नी हेज़ल कीच ने मंगलवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। युवराज और हेजल ने अभी तक अपने बच्चे की तस्वीर और नाम शेयर नहीं किया है जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है।मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया।

नई दिल्ली। देश जब 73वां गणतंत्र दिवस की तरह कर रहा था, उससे एक दिन पहले पूर्व इंडियन ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में बड़ी खुशखबरी आई है। शादी के 6 साल बाद उनके घर में नए सदस्य की एंट्री हो गई है। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही यह जानकारी सार्वजनिक हुई, चाहने वालों ने बधाई देनी शुरू कर दी।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ’अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देकर और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए कहकर दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत करते हैं।

बता दें कि युवराज को हेजल से शादी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। युवराज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि हेजल से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले थे।युवराज सिंह और हेजल कीच ने 2015 को सगाई कर ली थी और फिर 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली। युवराज जहां भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं और 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम के बेहद अहम सदस्य थे, वहीं हेजल कीच फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। हेजल सलमान खान स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड में भी नजर आई थीं।