Bollywood News, येलो कलर मौनी रॉय पर जच रहा है, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल

एक्ट्रेस मौनी रॉय कल सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। आज गोवा के होटल में हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गई।

नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि पिछले दिसंबर से बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हुआ है। अब ब्राइड बनने वाली हैं पॉपलुर स्टार मौनी रॉय। वह कल यानी 27 जनवरी 2022 को अपने प्रेमी सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। प्री-वेडिंग की रस्में शुरू हो चुकी हैं। आज बंगाली ब्यूटी की हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गई।

शेयर की फोटोज

मौनी और सूरज की शादी भारतीय पारंपरा के अनुसार होगी। इसके तहत हल्दी, मेहंदी और संगीत रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। मौनी की करीबी दोस्त आशका गोराडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर होने वाली दुल्हन की एक तस्वीर साझा की। आशका ने डिजाइनर अनुराधा खुराना की तस्वीर को रीपोस्ट किया है, जिसमें मौनी येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- आज तस्वीर में महादेव की अभिनेत्री को पीले रंग के पारंपरिक कपड़े को पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इसे ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। मौनी हमेशा की तरह काफी सुंदर लग रही हैं। अनुराधा ने इसके बैकग्राउंड में मेहंदी है रचने वाली गाना जोड़ा है, जिससे नेटिज़न्स ये मानकर चल रहे हैं कि, ये तस्वीर मौनी की मेहंदी समारोह की है।