Pollywood News, आप भी कैरी करें एक्ट्रेस सोनम बाजवा की तरह एलिगेंस वाला लहंगा

पॉलीवुड की पॉपुलर स्टार सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ पीच लहंगे में ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं।

नई दिल्ली। अच्छी सूरत को डिजाइनर आउटफिट, ज्वेलरी, गैजेटेस या फुटवियर नहीं एलिगेंस निखारती है। यकीन मानिए जब आपमें एलिगेंस दिखती है, तो सीरत भी उम्दा सोच वाली होती है। फिर आपकी पर्सनैल्टिी में झलकता आत्मविश्वास। कुछ ऐसी ग्रेस, ऐलिगेंस और कॉन्फिडेंस पॉलीवुड की पॉपुलर स्टार सोनम बाजवा की ब्राइडल लुक की तस्वीरों से झलक रहा हैै।

पंजाबी ‌फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्राइडल लुक में कई फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें उनका अंदाज देख फैन्स को पसीने छूट रहे हैं। इन फोटोज़ में सोनम बाजवा बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।


इन तस्वीरों में सोनम बाजवा एक दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रहीं हैं, जिन्हें देख फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। इनमें सोनम ने पीच कलर के हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में किसी हुस्न की परी की तरह पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं। सोनम बाजवा ने लहंगे के साथ हैवी नेकलेस और इयररिंग्स भी कैरी किए हैं और उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। सोनम बाजवा को इस एलिगेंट, ग्रेसफुल और स्टनिंग लुक में देख फैंस दीवाने हो रहे हैं।

आपको बता दें कि सोनम बाजवा ने पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सोनम बाजवा को उनकी लुक्स, पर्सनैलिटी, ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है।