COVID19 Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर दोहराया है, अभी नहीं है देश में वैक्सीन की कमी

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों में इस बात को लेकर बयानबाजी होती है कि कोरोना की वैक्सीन उपलब्घ है या नहीं ? इसके बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 38.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 1.73 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

वहीं शनिवार को हम देशभर में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो भारत में #COVID19 के 42,766 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,95,716 हुई। 1,206 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,07,145 हो गई है। 45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,33,538 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,55,033 है। मिजोरम में शुक्रवार को 537 नए #COVID19 मामले, 117 डिस्चार्ज और 2 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 4,324 हैं।

मुंबई का बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन नहीं होने की वजह से आज भी बंद है।वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने कहा, ”दूसरी डोज़ के लिए 3 बार आ चुका लेकिन वैक्सीन नहीं है।” लद्दाख में कल कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए,15 लोग ठीक हुए और 1 मौत हुई। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 131 है। इनमें 93 मामले लेह ज़िले में और 38 कारगिल ज़िले में हैं।

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते गफ्फार मार्केट को 9 जुलाई से 11 जुलाई तक बंद किया गया है। जोगिंदर नामक एक व्यापारी ने बताया, “छोटी-छोटी दुकानों में भीड़ इकट्ठा कर रहे थे। मास्क नहीं लगा रहे थे। प्रशासन को पहले ही सख़्ती करनी चाहिए थी।”