नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भले ही कोरोना के दैनिक संक्रमण में कमी आई हो, लेकिन स्वास्थ्य महकमे में कुछ रिपोर्ट आने के बाद सरकार सकते में हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट आई है। उसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान(NIDM) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी वेव के पीक की चेतावनी दी।
असल में, बीते कुछ दिनों से लोगों की लापरवाही सामने आ रही थी। सरकारी स्तर पर लोगों से अपील की जा रही थी कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। लेकिन, ऐसा देखा नहीं गया। नीति आयोग के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में और भी बदतर हालात के लिए हम लोगों को तैयार रहना चाहिए। सितंबर में नीति आयोग ने एक दिन में 4 से 5 लाख कोरोना केस का अनुमान लगाया है। नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल समय-समय पर चेतावनी दे रहे थे कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। नीति आयोग की ओर से यह भी कहा गया कि अगले महीने तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए। इनमें वेंटिलेटर के साथ 1.2 लाख आईसीयू बेड, 7 लाख बिना आईसीयू अस्पताल के बेड (इनमें से 5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड) और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड होने चाहिए।
वहीं, हम सोमवार को कोरोना के दैनिक संक्रमण की बात करें, तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले आए जो कि 160 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.63% हो गया है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,95,160 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 50,75,51,399 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 4,34,367 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,24,24,234 है। गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अगस्त तक बढ़ाया। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, 56 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुईं। हरियाणा सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को 6 सितंबर तक बढ़ाया।
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1,630 नए मामले सामने आए, 1,827 लोग ठीक हुए और 23 मौतें हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 19,171 है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 1189 नए कोरोना मामले सामने आए, 1456 ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में आज 4,141 नए कोरोना मामले, 4,780 डिस्चार्ज और 145 मौतें हुई हैं।