PM Modi कर रहे हैं बिहार के नेताओं से बात, क्या निकलेगा निष्कर्ष

जातिगत जनगणना को लेकर बिहार सरकार ने पीएम मोदी से समय मांगा था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल को बुलाया। माना जा रहा है कि पीएम मोदी जो निर्देश देंगे, उसे सभी मानेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और अन्य नेताओं को सुबह साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाया है। सभी के साथ वो बैठक कर रहे हैं। मामला जातिगत जनगणना से जुड़ा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने साउथ ब्लॉक पहुंचा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी, भाजपा के जनक राम, कांग्रेस के अजीत शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम, एआईएमआईएम अख्‍तरुल ईमान, हम के जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाकपा के सूर्यकांत पासवान और माकपा के अजय कुमार शामिल हैं।
जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें।

इस बैठक के संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में दो बार जातीय जनगणना का प्रस्ताव पारित हुआ और आख़िरी जातीय जनगणना 1931 में हुई। इससे पहले 10-10 साल में जातीय जनगणना होती रही। जनगणना से सही आंकड़े सामने आएंगे जिससे हम लोगों के लिए बजट में योजना बना सकते हैं।


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कहना है कि जातिगत जनगणना कराने के लिए बिहार विधानसभा ने दो बार सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। 1931 के बाद कोई जातिगत जनगणना नहीं हुई है। बिहार के सत्ता और विपक्ष सभी इस मुद्दे के लिए तैयार हैं। हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा।

बिहार के मंत्री और भाजपा नेता जनक राम बिहार के मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना के मु्द्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा था और इस पर प्रधानमंत्री ने आज 11 बजे समय दिया है। मुख्यमंत्री मंडल में मैं भी शामिल हूं और प्रधानमंत्री इस पर जो निर्णय लेंगे वो हम सब मानेंगे।