Punjab News : पठानकोट में आर्मी कैम्प के निकट आज सुबह हुआ धमाका, तमाम एजेंसियां सतर्क

पठानकोट में आर्मी बेस कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया। हमलावर पुलिस से आए थे, ऐसा कहा गया है। पुलिस पूरी छानबीन कर रही है। तमाम एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।


नई दिल्ली।
सोमवार की सुबह एक बुरी खबर से देशवासियों को सामना हुआ। पंजाब के पठानकोट में आर्मी बेस कैंप के निकट बम धमाका किया गया है। मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। वहीं, दिल्ली के आदेश पर तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात एक बजे पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ते सेना के त्रिवेणी द्वार पर मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। ग्रेनेड फेंकने वाले बाइक सवार किधर से आए और किधर गए, इसके बारे सैन्य अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस द्वारा जिला भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस ने जिले भर में दो दर्जन चेक पोस्ट बनाए हैं। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सभी प्रमुख सड़कों पर चेकिंग की जा रही है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रात करीब नौ बजे सेना शिविर के त्रिवेणी गेट पर कम तीव्रता वाला एक हथगोला फेंका। गेट पर लगे बैरिकेड्स और खाली ड्रम क्षतिग्रस्त कर दिए गए।