नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना भले ही आतंक मचा रहा हो, लेकिन भारत में यह बेहद कम है। त्यौहारी सीजन के बाद शादी-ब्याह चल रहा है। लोग बेखौफ होकर अब कहीं आ जा रहे हैं। सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 8,488 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12,510 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 116.87 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.31 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक।पिछले 24 घंटों के दौरान 12,510 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,39,34,547 मरीज स्वस्थ हुए। बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,488 नए मामले सामने आए,538 दिनों में सबसे कम मामले।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/zIOrv6Cni5 pic.twitter.com/WMfOAUwZr7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 22, 2021
भारत में वर्तमान में 1,18,443 सक्रिय मामले हैं,534 दिनों में सबसे कम। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.34 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.08 प्रतिशत है,पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से कम। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.93 प्रतिशत है; पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।अभी तक कुल 63.25 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
पश्चिम बंगाल में कुल मामले 16,09,845 हैं, अब तक कुल डिस्चार्ज 15,82,442 हैं। राज्य में सक्रिय मामले 8,020 हैं। कुल मौतें 19,383 हैं।कर्नाटक में कुल मामले 29,93,599, कुल रिकवरी 29,48,331 और मृतकों की संख्या 38,175 हैं। कर्नाटक में अब सक्रिय मामले 7064 हैं।दिल्ली में रविवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए। 45 मरीज कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में सक्रिय मामले 309 हैं।