question on Vaccination : कांग्रेस का मोदी सरकार पर करारा प्रहार, कोरोना टीकाकरण पर उठाए सवाल

हर सरकार का दायित्व होता है कि अपने नागरिकों को महामारी और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए नि:शुल्क टीका उपलब्ध करवाये। लेकिन मोदी सरकार ने 'आपदा को अवसर' में बदल कर निजी हस्पतालों में टीकाकरण (Covid Vaccination) के नाम पर वसूली आरंभ करवा दी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination) की शुरुआत हुए दो महीना बीत चुका है। अभी तक जितनी लोगों को टीकाकरण हो जाना चाहिए, उतना नहीं हुआ है। इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सवाल किया गया है। कांग्रेस (Congress) ने सवाल किया है कि भाजपा सरकार (BJP Govt) केवल प्रचार करना जानती है, जनता के बीच जाकर जनता के हितों के लिए वह काम नहीं करती है। केवल प्रोपगंडा के जरिए अपना लाभ देखती है।

मोदी सरकार (Modi Govt) में सिर्फ प्रचार की रफ्तार तेज है, लेकिन टीकाकरण (Covid Vaccination) की रफ्तार बेहद धीमी है। ऐसी रफ्तार से 70% आबादी के टीकाकरण में 12 साल 6 महीने लग जायेंगे। मोदी सरकार टीकाकरण के प्रति गंभीर क्यों नहीं है?

राष्ट्ीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कांग्रेस की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार से पूरे मामले पर जवाब देने की मांग की गइ है। कांग्रेस (Congress) की ओर से कहा गया है कि कोरोना को हराने का एक ही फॉर्मूला है; वो फॉर्मूला टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेट है। मोदी सरकार (Modi Govt) स्पष्ट करे- टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन की गति तेज क्यों नहीं की? हर सरकार का दायित्व होता है कि अपने नागरिकों को महामारी और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए नि:शुल्क टीका उपलब्ध करवाये। लेकिन मोदी सरकार ने ‘आपदा को अवसर’ में बदल कर निजी हस्पतालों में टीकाकरण (Covid Vaccination) के नाम पर वसूली आरंभ करवा दी है।

इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया (Social Media) पर इस संबंध में वीडियो भी साझा किया है। जब सरकारें जनस्वास्थ्य के प्रति गंभीर हों तो दवाई, टीकाकरण (Vaccination) के लिए विशेषज्ञों के साथ स्पष्ट रणनीति बना कर तय समय सीमा में अभियान को पूर्ण करती हैं। लेकिन मोदी सरकार (Modi Govt) के पास टीकाकरण के लिए स्पष्ट रणनीति का अभाव है। हमारा देश बड़ी आबादी वाला देश है, हमारे यहाँ पर टीकाकरण (Covid Vaccination) की रफ्तार तेज होनी चाहिए थी। लेकिन मोदी सरकार की लापरवाही से टीकाकरण (Vaccination) में देरी कोरोना (Covid) की वजह बन रही है।