मुंबई। मशहूर रैपर रफ़्तार उर्फ़ दिलिन नायर ने हाल ही में InControversial with Pooja Chaudhri में खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि रियलिटी शोज़ करने में उन्हें आपत्ति नहीं, लेकिन बिग बॉस जैसे शोज़ उनके मिज़ाज के नहीं हैं।
रफ़्तार ने अपने शुरुआती दिनों, परिवार के सपोर्ट और इंडस्ट्री की सच्चाइयों पर भी बेबाक़ राय रखी। “मैंने कभी अपने संघर्ष को संघर्ष नहीं माना,” उन्होंने कहा। हनी सिंह संग विवाद पर बोले—”वो ट्रेंड करता है तो मेरा नाम भी चलता है।”
हिप-हॉप की राइवलरी, नंबरों की दौड़ और ड्रीम कोलैब (DMX) पर भी रफ़्तार ने खुलकर बात की। अपनी निजी ज़िंदगी पर कहा, “मेरी पत्नी ने मेरी पहचान को अपनाया, लेकिन घर में फैसले वही लेती हैं।”
रफ़्तार ने फिर साबित किया—वो सिर्फ़ रैपर नहीं, एक सोच हैं।