राहुल गांधी ने कहा, बात नेशनल हेराल्ड की नहीं, हमें डराने की है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद पहुंचने के बाद कहा, ''मैं मोदी से बिल्कुल भी नहीं डरता। वे और मोर्चाबंदी कर सकते हैं लेकिन सत्य की मोर्चाबंदी नही की जा सकती है।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ED के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा, आप नेशनल हेराल्ड की बात कर रहे हैं, यह डराने-धमकाने की कोशिश है। उन्हें लगता है कि थोड़े से दबाव से वे हमें चुप करा देंगे.. हम डरेंगे नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जो कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ है, हम उसके खिलाफ खड़े रहेंगे।

इसके साथ ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मुझे ED का समन मिला और उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया है। मैं क़ानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद का सत्र चल रहा हो तो क्या उनका समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?

वहीं, देश के पूर्व गृहमंत्री और सांसद पी चिदम्बरम का कहना है कि यदि विपक्ष का नेता कुछ कह रहा है और सदन को बाधित नहीं कर रहा है तो सदन के नेता जिनका काम सुनिश्चित करना है कि सदन सही से चले,वे क्यों चिल्ला रहे हैं और सदन स्थगित कर रहे हैं। ये इस सरकार की असहिष्णुता को दर्शाता है। आज का स्थगन पीयूष गोयल के कारण हुआ है।