वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर बोले राहुल गांधी- वे RSS ऑफिस जाते हैं, मुझे इसके लिए गला कटवाना होगा

भाजपा सांसद वरुण गांधी क्या कांग्रेस में शामिल होंगे।इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में हैं अगर वो यहां से चलते हैं तो उन्हें दिक्कत हो सकती है.मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती।


मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता,चाहें मेरा सिर कलम कर दो। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने अपनाया दूसरा और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता.इस दौरान जब मीडिया को कंट्रोल करने से जुड़ा सवाल पूछा गया और गोदी मीडिया की बात कहीं गई तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं ‘गोदी मीडिया’ नहीं लाया, यह मेरा जुमला नहीं है। मैं पत्रकारों की आलोचना नहीं करता लेकिन मैं मीडिया के ढांचे की आलोचना करता हूं। मुझे निष्पक्ष और स्वतंत्र मीडिया चाहिए.राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि आज हिन्दुस्तान के सभी संस्थानों पर आरएसएस और बीजेपी का कंट्रोल है। प्रेस, ब्यूरोक्रेसी, चुनाव आयोग और न्यायालय पर बीजेपी और आरएसएस का दबाव है। ऐसे में यह लड़ाई राजनीतिक पार्टियों के बीच नहीं, बल्कि भारत के संस्थानों और विपक्ष के बीच है।