पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के विरोध में राहुल गांधी का साइकिल मार्च

महंगाई को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने साइकिल मार्च निकाला। राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद पहुंचने पर सदन के अंदर हंगामा हुआ। उसके बाद सदन स्थगित कर दी गई है।

नई दिल्ली। संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के सांसद लगे हुए हैं। महंगाई, पेगासस, कृषि कानून और कोरोना काल की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। मंगलवार को पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से संसद तक साइकिल मार्च किए। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने महंगाई और केंद्र सरकार को लेकर तंज कसे।

इससे पहले कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों की एक बैठक हुई। शिवसेना, एनसीपी, आरजेडी और सीपीआई समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी की मीटिंग में हिस्सा लिए और फिर एक साथ ही संसद के लिए निकले। इस मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं से एकजुट रहने की अपील की। इस बैठक में कई विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उसके बाद निर्णय लिया गया कि साइकिल मार्च किया जाएगा।

इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि यदि हम लोग विपक्ष के तौर पर एकजुट रहेंगे तो फिर आरएसएस और बीजेपी हम लोगों की आवाज को दबा नहीं सकेंगे।