गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे राजब्बर, क्या सबसे अधिक बार सीटें बदलने वाले नेता हैं राज बब्बर

 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने वरिष्ठ नेता राज बब्बर पर भरोसा जताया है और गुड़गांव लोकसभा सीट से टिकट दिया है। प्रदेश कमेटी की इस सीट पर दो नामों का पैनल राष्ट्रीय कमेटी को भेजा गया था जिसमें राज बब्बर और कैप्टन अजय सिंह यादव का नाम शामिल था। राज बब्बर ने फिल्म किस्सा कुर्सी का के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर यूपी की किसी सीट की बजाए हरियाणा के गुरुग्राम से टिकट दिया है. ऐसा लगता है बब्बर एकमात्र नेता होंगे जिन्होंने बहुत सारी सीटें बदली हैं.

1996 में पहला लोकसभा चुनाव उन्होंने वाजपेयी जी के खिलाफ लखनऊ से लड़ा था. 1999 और 2004 में वह आगरा से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए.

2009 में फतेहपुर सीकरी से लड़े लेकिन उसके ठीक बाद उप-चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के खिलाफ फिरोजाबाद से लड़े और जीते.

2014 में वह जनरल वीके सिंह के खिलाफ गाजियाबाद से लड़े और रिकॉर्ड मतों से हारे. 2019 में टिकट तो उन्हें मुरादाबाद का मिला पर उन्होंने फतेहपुर सीकरी से इलेक्शन लड़ा. पर इस बार भी उन्हें 4 लाख वोटों से पराजित होना पड़ा.

और अब वह गुरुग्राम से मैदान में हैं. क्या आप किसी ऐसे उम्मीदवार को जानते हैं जिन्होंने इतनी सीटें बदली हो?