Rakshabandhan 2022 : रंग-बिरंगी राखियां मन मोह रही है बहनों का

बाजार में ब्रेसलेट राखी, चॉकलेट राखी, ऐलिगेंट पीकॉक राखी, डोरी राखी, मिथिला पेंटिग राखी, ओम राखी, स्वास्तिक राखी, रोली-चावल राखी, टेराकोटा राखी, ब्लू स्टोन राखी, कार्डबोर्ड राखी, चेन राखी, जरदोजी वर्क राखी आदि डिमांड में है।

नई दिल्ली। इस साल की राखी हरेक के लिए स्पेशल होगी। आखिर कोरोना के दो साल के बाद खुलकर उत्सव मनाने का त्योहार आया है। हर कोई बेहद खुश है। भाई भी खुश, बहन भी प्रसन्न। पिछली दो बार से राखी ऑनलाइन खरीदते थे और राखी की सेलिब्रेशनंस भी ऑनलाइन ही मनाते थे। लेकिन इस बार ऑफलाइन सेलिब्रेट करेंगे राखी। बस, कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हूए। कारण कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है। बाजारों में राखियों की धूम हैं।

डिजानर राखी एवरग्रीन राखी है। हर बार की तरह इसमें सुंदर, आकर्षक डिजाइनंस को सितारों, मोतियों व आर्टिफिशियल स्टोनंस से जड़ा जाता है। डिजानर राखी हर किसी की पसंद होती है। हटकर है रुद्राक्ष राखी। आप भाई से प्यार करते हैं, तो इस उनकी कलाई पर बांधे रुद्राक्ष राखी। कारण रुद्राक्ष माइंड और मूड को एक्टिवेट और फ्रेश बनाए रखता है। लुक्स में रुद्राक्ष राखी का जवाब नहीं। कलावे पर रुद्राक्ष के मोतियों को कई डिजाइनंस में सजाया जाता है।
आपको पर्यायवरण से प्यार है, तो प्लांट राखी को इस बार अपनी और भाई की पसंद बनाएं। प्लांट राखी कॉटन से बनी होती है। इसमें मोटिफ के लिए कॉटन बॉल और डोरी के लिए सूती धागों का प्रयोग किया जाता है। मोटिफ के बीच में किसी पौधे के बीज रखे जाते हैं। बांधने के बाद राखी को मिट्टी में डाल दें। खाद-पानी दें, कुछ दिनों में राखी से पौधा उग जाएगा।

इस राखी पर आप अपनी इच्छा के अनुसार फोटो, मैसेज और नाम लिखवा सकते हैं। इसकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है। यकीन मानिए इस राखी को भाई जीवनभर संभाल कर रखेगा। आखिर राखी पर इतनी सुंदर यादें जो संजोई हैं। भाई छोटा है, तो उसकी कलाई पर बांधे ऐनिमेटिड एनिमल थीम राखी। बच्चों को यह राखी खूब लुभाएगी। इसमें शेर, चीता, हाथी, घोड़ा, बंदर आदि के अलावा जंगल के सभी जानवरों की राखी मिलती है। आप देखिए आपके छोटे को कौन-सा जानवर पसंद है।

यह राखी से ज्यादा प्लास्टिक का ब्रेसलेट ज्यादा लगता है। इस राखी के प्लास्टिक के ब्रेसलेट के सेंटर में सुपर हीरो की फोटो लगी होती है। ब्रेसलेट बिना किसी पेच के होता है, जो कलाई पर रखते ही फिक्स हो जाता है। अब आप तय करें कि भाई को कौन-सा सुपर हीरो पसंद है। भाई की च्वाइस ऐलिगेंट है, तो उसकी कलाई पर जरी राखी ही बांधे। रेश्मी डोरी के बीच में जरी से आकर्षक मोटिफ रखा जाता है, जिसे सितारों, मोतियों, सेमी-प्रेशियस स्टोनंस, नगों और चमकीली से सजाया जाता है। इसकी कीमत 350 रुपए से शुरू होती है।

भाई को हैंडमेड चीजें पसंद है तो उनके लिए पेपर क्विलिंग राखी लें। इस राखी पर पेपर से सुंदर-सुंदर मोटिफ बनाए जाते हैं। डोरी में रेशम या कॉटन धागों का प्रयोग किया जाता है। डोरी में बारीक-बारीक धागों के बीच में मोती लगाए जाते हैं। आपका बजट मजबूत है, तो इस बार भाई की कलाई पर बांधे चांदी की राखी। कई ज्वेलरी शॉप्स में चांदी की राखी की भरमार है। आमूमन ये लाइट वेट होती हैं। इनकी कीमत 1000 रुपए से आरंभ होती है। इस राखी के मोटिफ को की-चेन के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।