Raksha Bandhan Special, एलिगेंट दिखना है तो ग्रेसफुल साड़ी पहनें, रक्षाबंधन पर ये अच्छी लगेंगी

फेस्टिव सीजन में मनचाहे आउटफिट नहीं, बल्कि पारंपरिक भारतीय ड्रेसेज अच्छी लगती हैं। इस रक्षाबंधन में आप साड़ी पहनिए। यकीनन आप सबसे अलग दिखेंगी।

 

नई दिल्ली। इंडियन आउटफिट का जवाब नहीं। यदि मौका हो फेस्टिव तो आपको इसे कैरी करना चाहिए। आपकी उम्र कम है तो सलवार-सूट, अनारकली, लहंगा या साड़ी आप पर फब जाएगी। फिर चाहे किसी भी रंग में हो। समस्या तब आती है जब आपकी उम्र 40 पार हो। फिर आप सोच में पड़ जाती हैं क्या पहनें या किस तरह का इंडियन आउटफिट आप पर फबेगा। अभी हाल ही में अभिनेत्री काजोल में सोशल मीडिया में विभिन्न साड़ियों में अपनी तस्वीरें शेयर करी हैं। इन तस्वीरों से आप भी कुछ आइडिया ले सकती हैं। यकीनन काजोल की हर लुक स्टाइलिश के साथ-साथ ग्रेसफुल है। पक्का ये आप पर भी खूब फबेंगी।

  • वेलवेट साड़ी
    काफी अलग होती है वेलवेट साड़ी। यह साड़ी आजकल ट्रेंड में है। यानी इसे आप ऑफलाइन व ऑनलाइन बाज़ार से खरीद सकती हैं। इनमें टू टोन या वनटोन कलर की साड़ी अधिक डिमांड में है। इस साड़ी के साथ मेकअप व ज्वेलरी लाइट रखें।
  • सीक्वन साड़ी
    फेस्टिव सीजन में आपको छाना है या आप शादी के बाद पहले त्योहार मना रही हैं, तो सीक्वन साड़ी आप पर जंचेगी। इसे ग्लैमरस बनाने के लिए साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेज ब्लाउज पहनें। इसके साथ भी मेकअप व ज्वेलरी लाइट रखें।
  • रेड साड़ी
    रेड साड़ी को आप पहनने में हिचकिचाती हैं, तो यहां अपनी सोच थोड़ी बदलें। लाल साड़ी सिर्फ नव दुल्हनें नहीं पहनतीं। ये काफी सुंदर लगती है। बस थोड़ा कैरी करने का तरीका बदलें। ऐसा काजोल ने भी तस्वीर में किया है, ताकि कलर बहुत ज्यादा नहीं उभरे। आप काजोल की तरह इसके साथ मैसी पोनी या जूड़ा करें, स्टालिश ब्लाउज पहनें और गले में चोकर पहनें।
  • बनारसी साड़ी
    लाइट ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पर निखरकर आएगी। ऐलिगेंस के लिए पर्ल ज्वेलरी पहनें।
  • ब्लैक वाइट
    साड़ी धारीदार ब्लैक वाइट साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। एक तो इसे पहनकर आप ग्रेसफुल लगेंगी और बॉडी फैट को आसानी से छुपा पाएंगी। यह साड़ी लाइटवेट होती है। इसे हैवी लुक देने के लिए मेकअप व ज्वेलरी से डिफाइन करें।