नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री अतिशी ने कहा, “उनकी(भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है… विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए… आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते। जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई… आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते… ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है… ”
वहीं, AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा, “कल विभव कुमार ने अपनी आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है… अपनी आधिकारिक शिकायत में विभव कुमार ने कहा है कि 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के आती हैं… जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे उन्हें डरा धमकाकर अंदर घुस गईं… वे(स्वाति मालीवाल) जिद करने लगती हैं कि वे मुख्यमंत्री से अभी के अभी मिलेंगी… जब विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से वहां से जाने के लिए कहा तो वे कहती हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक सांसद को रोकने की?… ये साफ है कि कहीं न कहीं भाजपा के दबाव में स्वाति मालीवाल ने ये घटिया हरकत की है… इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और सत्य बाहर आएगा।”
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इससे बड़ी कोई बेबुनियाद बात हो सकती है?… पहले संजय सिंह ने आकर कहा कि ये गलत हुआ है… अब जब पुलिस की जांच हो रही है तो उनके(स्वाति मालीवाल) खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं… ये बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है।”