Republic Day 2022 : दिल्ली पुलिस की रहेगी चप्पे चप्पे पर नजर

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कई तरह की इनपुट दी है। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी अधिक चाक चौबंद कर दी है। सीसीटीवी और अन्य तकनीकी उपकरणों के सहारे चप्पे चप्पे पर नजर रखा जा रहा है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है। तमाम सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के हॉटस्पॉट्स पर निगरानी के लिए एक स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम स्थापित की है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए 6 एंट्री पॉइंट और 16 ब्रिज पर 30 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं। जब कोई शख्स इन जगहों से एंट्री करेगा तो उसका चेहरा सिस्टम में दिखाई देगा और अगर एंट्री वाला शख्स संदिग्ध है तो सिस्टम पर लाल लाइट दिखाई देगी। इस सिस्टम में गैर जघन्य अपराध करने वाले और संदिग्ध आतंकवादी का डाटा शामिल है। सभी जगह पर हमारे कर्मी तैनात रहेंगे और वो सभी व्यक्ति को मास्क निकलने के लिए पहले ही बोल देंगे ताकि फेस पता चल सके। जो संदिग्ध होगा उसे हमारे कर्मी पकड़ने के बाद उसकी पूरी तरह जांच करेंगे।

दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से भी आम लोगों के लिए रूट बताया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य जिला और इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में जाने से परहेज करें। यदि जाना अनिवार्य हो, तो वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से ट्विट भी किया गया है।