Cold Day : दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, सप्ताह भर तक झेलना होगा कड़ाके की सर्दी को

दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे ने कोहराम मचाया हुआ है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है ।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली हाल के दिनों में कड़ाके की सर्दी का सामना कर रही है। रूक रूक कर बारिश भी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी की है कि अगले एक सप्ताह तक दिल्लीवासियों को इससे राहत मिलने वाला नहीं है। राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और इसी वजह से हर किसी को अपना ख्याल रखने की खासा जरूरत है। दिल्ली में कल से ही कोल्ड डे घोषित है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। हालांकि बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ी सी कमी आई है। कोहरे के कारण लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी की आशंका जताई है। राज्य के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे है। इस पूरे हफ्ते सर्दी का यही हाल पहाड़ों पर रहने वाला है।