पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए पॉजिटिव, देश में जारी है कोराना संक्रमण

नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह पूर्व क्रिकेटर व दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हाल के दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, यदि उनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखता है, तो वो जांच करवा सकते हैं।

वहीं, देश में कोरोना संक्रमण की बता करें, तो नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में नए संक्रमित 3 लाख से कम मिले। यह संख्या उससे पहले दिन के मुकाबले 50,190 कम रही। कल देशभर में 2,55,874 संक्रमितों की पुष्टि हुई, जबकि उससे पहले यह आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, अब 22,36,842 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 15.52% है।

देशभर में अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 1,62,92,09,308 डोज दी जा चुकी हैं। कल 62,29,956 डोज दी गई थीं। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि करोड़ों कोविड टेस्ट जो हुए थे, ज्यादातर निगेटिव रहे और को​रोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ से कम ही है। अब तक यह आंकड़ा 3,97,99,202 दर्ज हुआ है, जिसमें से 3,70,71,898 रिकवरी हो चुकी हैं।