Republic Day 2022 : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी सहित देश कर रहा है शहीदों को नमन

नई दिल्ली। जिन शहीदों के त्याग और बलिदान के बाद देश स्वतंत्र हुआ और उसके बाद गणतंत्र हुआ, उन तमाम शहीदों को आज देश स्मरण कर रहा है। देश की करोड़ों जनता के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख भी रहे मौजूद।