मिजोरम कैबिनेट में फेरबदल, सात मंत्रियों के विभाग बदले

 

आइजोल। मिजोरम में मुख्यमंत्री लालदूहोमा के नेतृत्व वाली ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार ने सोमवार को सात मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया।

मुख्य सचिव खिल्ली राम मीणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग, जो पहले गृह मंत्री के सापडंगा के पास था, अब राज्य मंत्री प्रो. लालनिलावमा को सौंपा गया है। उनके पास पहले से ही ग्रामीण विकास और प्रशासन तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग थे।

गृह मंत्री सापडंगा को अब गृह विभाग के साथ-साथ शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है।

कैबिनेट मंत्री लालरिनपुई के पास रहा पर्यटन विभाग अब राज्य मंत्री लालंघिंगलोवा मार को सौंपा गया है। लालरिनपुई अब स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार संभालेंगी।

मार अब कुल पांच विभागों का प्रभार देखेंगे, जिनमें पर्यटन के अलावा खेल और युवा सेवा, श्रम, रोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा आबकारी एवं मादक पदार्थ नियंत्रण विभाग शामिल हैं।

हॉर्टिकल्चर विभाग, जो पहले लालनिलावमा के पास था, अब कैबिनेट मंत्री सी लालसाविवुंगा को सौंपा गया है। उनके पास कला एवं संस्कृति, जिला परिषद और अल्पसंख्यक मामलों, तथा पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग पहले से ही थे।

इसके अलावा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के विलय के बाद बने नए विभाग सूचना, जनसंपर्क, मुद्रण और स्टेशनरी का प्रभार कैबिनेट मंत्री वानलालह्लाना को सौंपा गया है। उनके पास पहले से ही स्कूली शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा तथा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी थी।

पहले मुद्रण और स्टेशनरी विभाग संभाल रहे राज्य मंत्री एफ रोडिंगलियाना अब केवल विद्युत और बिजली तथा वाणिज्य और उद्योग विभाग देखेंगे।