नई दिल्ली। रूस और युक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच दुनिया के कई देशों की नजर भारत पर टिकी हुई है। जिस प्रकार से भारत और रूस के पुराने और गहरे रिशते हैं, उसको लेकर माना जा रहा है कि भारत के रूख का प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच ‘हिंसा को तत्काल बंद करने’ की अपील की है। साथ ही दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी बात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया प्रधान मंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।पीएमओ की ओऱ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराया और कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं। पीएमओ ने बताया कि, पीएम मोदी ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की, और राजनयिक वार्ता और वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।
Russian Prez Vladimir Putin had a telephone conversation with India's PM Narendra Modi. While discussing the situation around Ukraine, Putin outlined fundamental assessments of Kiev's aggressive actions against civilian population of Donbass…: Russian embassy
(File pics) pic.twitter.com/s3hsfPUB8A
— ANI (@ANI) February 24, 2022
पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हितों के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे। उधर रूस पर यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिसके बाद रूस ने इन प्रतिबंधों के मद्देनजर आज अपनी काउसिल का एक अहम बैठक बुलाई है।