कीव। दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के एक आवासीय भवन पर सप्ताहांत में रूस के मिसाइल हमले में पांच बच्चों सहित कुल 44 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मलबे से मंगलवार को एक और बच्चे का शव मिला है।
निप्रो शहर में हुआ यह हमला, एक जगह पर एकत्र असैन्य नागरिकों की संख्या के आधार पर, अभी तक का सबसे भयावह हमला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उपप्रमुख किरिलोतिमोशेंको ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में पांच बच्चों सहित 44 लोग मारे गए, जबकि 79 लोग घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में करीब 1,700 लोग निवास करते थे। मृतकों की अंतिम संख्या में हमले के बाद लापता दो दर्जन लोगों को भी शामिल किया गया है। निप्रो सिटी काउंसिल ने बताया कि आपात बलों ने लगातार राहत एवं बचाव कार्य के दौरान करीब नौ मीट्रिक टन मलबा हटाया है। उसने बताया कि करीब 400 लोगों ने अपना घर खो दिया है। हमले में 72 अपार्टमेंट पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, जबकि 236 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।