Sidharth Shukla इतनी जल्दी क्यों गए, यू विल बी मिस्ड : सलमान खान

सलमान खान की आंखें भी नम हो गईं सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर। आखिर सलमान खान, सिड को करीब से जानते थे शो बिग बास के कारण।

नई दिल्ली। आज सुबह से ही आंखें नम कर गई सि ष की मौत की खबर। टीवी, बॉलीवुड और उनके फैंस का रो-रोकर बुरा हाल है। कैसे यकीन करें फिट सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं रहा। सच, जिंदगी कितनी अजीब है। एक पल का भरोसा नहीं। जानें अगले पल क्या होगा। यह लेक्चर नहीं है। सच है जिंदगी का। जिसे हम जानते हैं, फिर भी जिंदगी में अपनाते नहीं। अधिकांश तेरा-तेरी, मेरा-मेरी, के लिए लड़ते रहते हैं। सब बेफिजूल है। जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए। किसी का दिल दुखाकर नहीं दिल जीत कर।

एक बड़ा झटका

कोरोना का समय कैसा रहा है। साल 2020, अब 2021। हर जगह मौत का कोहराम मचा हुआ है। रोजाना मौत की खबर सुनते हैं। कोरोना हो या कुछ और। जो भी है मौत तो हुई और आंखें नम हमारी हुईं। आज सुबह मौत की मनहूस खबर फिर सबको रूला गई। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। यकीन नहीं हो रहा टीवी व बॉलीवुड की जान सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे।

सलमान खान भी शॉक

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर सलमान खान भी शॉक में हैं। आखिर उनका कितना करीबी रिश्ता रहा है। बिग बॉस 13 के पूरे सफर में सलमान खान के सामने थे सिद्धार्थ शुक्ला। बिग बॉस शो के होस्ट थे सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला कन्टेस्टेंट। शो के दौरान सलमान खान कभी डांटते, तो कभी प्यार करते, तो कभी समझाते, कभी बहस सुलझाते सिद्धार्थ शुक्लाकी। ऐसे में रिश्ता बन ही जाता है। फिर अपनों की मौत की खबर अंदर से तोड़ देती है।