दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, त्यौहारों में विशेष सतर्कता बरतना होगा

सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है। मिज़ोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज़्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है.

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में दोबारा बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना टीकाकरण भले ही देश की आधी वयस्क आबादी को लग चुकी है, लेकिन दूसरी लहर अभी भी है। त्यौहारों के मौसम में विशेषज्ञ विशेष सतर्कता बरतने के लिए कह रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि अभी मास्क के बिना जीने और घर से बाहर जाने का समय नहीं आया है।
नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है। देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं। ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है। देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स​क्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं। देशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले एक राज्य केरल से हैं। दूसरी वेव अभी ख़त्म नहीं हुई है।
एक सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि लोग त्यौहारों की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन को स्वास्थ्य की तैयारी करनी होगी। अभी लोगों को बिना मास्क के कहीं नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को बेहिचक होकर टीका लेना चाहिए। देश का कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। देश के प्रत्येक वयस्क को कोरोना टीका लगवाना चाहिए।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए और 509 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,803 मामले और 173 मौतें शामिल हैं।