भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बड़ा ऐलान किया है.सानिया मिर्ज़ा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास लेने का फैसला किया है।सानिया का यह फैसला उनके फैंस के लिए निराशाजनक है।सानिया मिर्जा ने इस बात की घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट उनकी अंतिम प्रतियोगिता होगी।
Sania Mirza announced that WTA 1000 event in Dubai in February would be her final competition.
Full story 👉 https://t.co/cRz0lPtzrg pic.twitter.com/7M9uQHVumu
— Sportstar (@sportstarweb) January 7, 2023
बता दे एक इंटरव्यू के दौरान सानिया मिर्जा ने कहा कि मैं चीजों को अपनी शर्तों पर करना पसंद करता हूं। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहता। मेरे दिमाग में वास्तव में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है। मैं 2003 में पेशेवर बन गई थी। प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, और अब मेरी प्राथमिकता अपने शरीर को हर दिन सीमित करने की नहीं है।यहीं नहीं सानिया मिर्जा के इस फैसले को उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही परिस्थितियों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले तक सानिया मिर्जा और उनके पति क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बिटोरी थी और अब यह कहा जा रहा है कि उनके और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वो अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रही है।ऐसे में अगले महीने सानिया को आप आखिरी बार खेलते हुए देखेंगे जिसके बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के अंत में संन्यास लेंगी।
Indian tennis player Sania Mirza confirms plan to #retire from professional #tennis after playing Women's Tennis Association (WTA) 1000 next month in Dubai@MirzaSania @WTA pic.twitter.com/rwmxbEkvu0
— DD News (@DDNewslive) January 7, 2023