School Open : कई राज्यों में खुले आज से स्कूल, बच्चों में है उत्साह

कोरोना के समय में बच्चों की जिंदगी एक तरह से थम सी गई थी। संक्रमण में कमी आई, तो स्कूल खुल गए। बच्चे बेहद खुश दिख रहे हैं। कई जगहों पर अभिभावक भी स्कूल खुलने से खुश हैं। जिंदगी पटरी पर लौट रही है।

नई दिल्ली। जिन राज्यों में हाल के दिनों में कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी आई, वहां की सरकार ने आज से स्कूल खोल दिया है। राजधानी दिल्ली में भी आज से स्कूल खोले गए हैं। हालांकि, सुबह से हो रही है तेज बारिश के कारण अधिकतर जाने वाले बच्चे आज घरों से नहीं निकले। कई राज्यों में बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी देखी गई है।

राजधानी में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल फिर से खुल गए हैं। तस्वीरें सर्वोदय कन्या विद्यालय, राजौरी गार्डन के
उप-प्रधानाचार्या ने बताया, ”कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। अभिभावकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि बच्चे कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करके आएंगे।” सर्वोदय कन्या विद्यालय, पश्चिम विनोद नगर से एक छात्रा ने बताया, ”इतने दिनों बाद स्कूल खुला है तो उत्साह है। कोरोना नियमों को ध्यान में रखना ज़रूरी है।”
उत्तर प्रदेश में 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। बनारस के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज से एक अभिभावक ने बताया, ”ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।

कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ने बताया, ”सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पॉन्स भी ठीक है।”