मुंबई। टीवी की दुनिया के जाना-पहचाना चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया जा रहा है। जुहु के आरएन कूपर अस्पताल में कल इन्हें मृत घोषित किया गया था। पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद आज उनके परिजनों को शव सौंपा गया। उसके बाद उनके परिजन और चाहने वाले श्मशान घाट पहुंचे।
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से ओशिवारा शमशान घाट लाया गया। pic.twitter.com/Zb4PjcNN93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2021
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी पहुंचे हैं। फिलहाल श्मशान घाट में शांति पाठ किया जा रहा है। उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए उनकी मां भी पहुंचीं हैं। उनकी हालत बेहद खराब है।
Rita ma 😭💔#Shehnaazians #SidharthShukla #ShehnaazGill #ShehnaazKaurGill #SidharthShuklaTheShiningStar #SidHearts #BiggBoss13 #RIPSiddharthShukla #RestInPeace #SidNaazians #sidnazz pic.twitter.com/h3x75mkleP
— sidnaaz❤🌍 (@Garry10604461) September 3, 2021
शहनाज गिल भी श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं। वह बदहवास अवस्था में नजर आ रही हैं।
😭💔
She will die without him look at her condition ……💔@sidharth_shukla @ishehnaaz_gill #SidharthShukla #ShehnaazGill #SiddharthShukla #sidnazz #RIPSiddharthShukla #RestInPeace pic.twitter.com/FcFtDxYaRq— sidnaaz❤🌍 (@Garry10604461) September 3, 2021
इससे पहले मुंबई पुलिस की ओर से किसी प्रकार की साजिश से इंकार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुंबई पुलिस को दी गई है। बॉडी पर एक्सटर्नल चोट के निशान नहीं मिले हैं। मुंबई पुलिस के एक सूत्र के अनुसार, बिग बॉस 13 विजेता अभिनेता के पोस्टमॉर्टम का वीडियो भी बनाया गया है। सिद्धार्थ के विसरा को डॉक्टरों ने अपने पास रख लिया है। बताया गया है कि हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस के जरिए मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा।