Sony Sab मैं हमेशा खुश रहता हूं, तो किसी का दिल दुखाने का सवाल ही नहीं : सलमान शेख

Sony Sab का शो मैडम सर काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में राजीव तोमर का किरदार निभा रहे हैं सलमान शेख। उनसे ही जानते हैं उनके किरदार के बारे में।

मुबंई। सलमान शेख का कहते हैं, ’ मैं आर्टिस्ट हूं। मैंने कई किरदार निभाए हैं। राजीव तोमर का किरदार मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से कैसे काफी अलग है। शो का राजीव आलसी है। राजीव के इस नेचर से मेरा नेचर काफी अलग है। आपको बता दूं कि राजीव दिल का सच्चा है। राजीव किसी को तकलीफ नहीं देना चाहता। हम दोनों में बहुत समानताएं हैं। हम दोनों खुश रहते हैं। दोनों किसी का दिल नहीं दुखा सकते। हमारे नेचर में नहीं है किसी से नफरत करना। हम दोनों प्यार, खुशियां बांटते हैं। हम दोनों को कोई चिंता नहीं सताती है और हम दिल से पूरी तरह देसी हैं। मुझे जब इस किरदार का पता चला तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। मैंने कभी कोई कॉमिक रोल नहीं किया है और चूंकि मैं हमेशा से इस तरह के शो में आना चाहता था, इसलिये मैंने इस मौके को नहीं छोड़ा।

जब सलमान शेख से पूछा गया कि आपने इस किरदार के लिए कहां से प्रेरणा ली? इस पर सलमान का कहना है कि मैंने इससे पहले पर्दे पर पुलिसवाले का रोल नहीं किया है और ना ही इस रोल के लिये कोई प्रेरणा ली है। मैं रोजामर्रा की घटनाओं पर ध्यान देता हूं। कोई फिल्म या सीरीज देखते हुए भी, मैं हर पल पर और उसके किरदारों पर नजर रखने की कोशिश करता हूं।

शो का अलग काॅन्सेप्ट है
Sony Sab के शो मैडम सर का काॅन्सेप्ट काफी अलग है। दर्शक तो ऐसा मानते हैं। साथ ही राजीव तोमर यानी सलमान शेख भी मानते हैं। इस बारे में उनका कहना है कि महिला पुलिस थाना एक सुंदर और अनोखा कॉन्सेप्ट है, क्योंकि लोगों ने कई बार इसके बारे में सुना है, लेकिन वास्तव में कभी देखा नहीं है। जिस तरह से एसएचओ हसीना मलिक मामलों को दिल से पुलिसिंग के साथ सुलझाने का उदाहरण देते हुए अपनी टीम को लीड करती है, वह इस कॉन्सेप्ट को अनोखा बनाता है। इसके साथ ही, मुझे खुशी है कि इस शो ने महिला पुलिस थाने की क्षमता दिखाते हुये बदलाव लाने का काम किया।