सिद्धार्थ-कियारा फरवरी में करेंगे शादी!वेडिंग वेन्यू भी हुआ फाइनल

बी-टाउन के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर एक दूसरे के साथ नज़र आते हैं और उनकी शादी को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इनकी शादी को लेकर बड़ी अपडेट आई है और वो यह है कि किराया और सिद्धार्थ फरवरी में शादी करने वाले है.


माना जा रहे है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फरवरी के शुरुआती हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।यहीं नहीं वो भी अपनी शादी कई सारे बॉलीवुड स्टार्स की तरह राजस्थान में प्लान कर रहे है,राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल में कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को शादी करेंगे, वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को रखे जाएंगे। शादी में करीबी रिश्तेदार और घर परिवार के लोग ही शामिल होंगे और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी की जाएगी जहाँ बॉलीवुड के सितारे शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं कपल की शादी के लिए टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं और 3 फरवरी को ही जैसलमेर के लिए सिक्योरिटी की टुकड़ी को भेज दिया जाएगा।हालांकि यह सूत्रों के हवाले से आ रहीं खबर है अभी भी इस खबर पर कपल्स की तरफ से मुहर लगाना बाकी है यानी उनकी तरफ से अभी भी इसपर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।