आपके वैलेंटाइंस डे को और ज्‍यादा खास बनाने के लिये गिफ्टिंग के कुछ नये आइडिया

 

 

वैलेंटाइंस डे पर आप अपने प्रियजनों को खास अहसास कराते हैं। उन्‍हें यह बताकर उनकी प्रशंसा करते हैं कि आपकी जिंदगी में उनका क्‍या महत्‍व है। इन अहसासों को व्‍यक्‍त करने के लिए कई सारे तरीके हैं जिन्‍हें आप अपना सकते हैं – इस दिन आप उन एक्टिविटीज को कर सकते हैंजिन्‍हें आप दोनों पसंद करते हैं, या फिर साथ बैठकर अपनी पसंद की कोई खास चीज खा सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके पास अपने प्रियजनों को देने के लिए फूल और चॉकलेट्स से लेकर कस्‍टमाइज्‍़ड एसेसरीज जैसे तोहफे ढेरों तोहफे हैं। तो क्‍यों नहीं अब इससे आगे कुछ सोचा जाए और तोहफों में एक गैजेट जोड़ दिया जाएजो उनकी जिन्‍दगी को और आरामदायक बनाने में मददगार होहम ऐसे ही कुछ तोहफों के बारे में बता रहे हैंजिन्‍हें पाकर आपके प्‍यारे लोग आपको वैलेंटाइंस डे के बाद भी याद करेंगे :

यह बेकिंग के सभी शौकीनों के लिये है और यह असल में आपके लिए बहुत फायदेमंद हैक्‍योंकि आपको बेक की गई चीजें चखने का मौका मिलता है! और तो औरइसका एयर-फ्रायर फंक्‍शन सेहत की फिक्र करने वालों को भी मिठास देता है। ऊषा कैलिप्‍सो ओटीजी में ज्‍यादा तेज और बराबर कुकिंग के लिये एक टर्बो कनवेक्‍शन है और बराबर कुरकुरेपन तथा भूरेपन के लिये एक अनोखी कनवेक्‍शन ट्रे है। साथ ही कुकिंग के आठ विकल्‍प पूरे अनुभव को ज्‍यादा बेहतर बनाते हैं। इसके अलावासाथ में आने वाली सारी एसेसरीज आपको तुरंत इसे आजमाने के लिये तैयार कर देंगी।

 

जिन्‍हें स्‍टेनलेन स्‍टील का आकर्षण पसंद आता हैउनके लिये कॉपर मोटर के साथ यह 800 वाट का मिक्‍सर ग्राइंडर कुकिंग के सारे मजे देने वाला सबसे बढ़िया साथी है। ऊषा मैक्ज़िमस एक बेहद भरोसेमंद मिक्‍सर ग्राइंडर हैजिसका प्रदर्शन जोरदार है और इसके कई फायदे हैंजैसे कि 4-फिन हार्डन्‍ड स्‍टेनलेस स्‍टील ब्‍लेड्सज्‍यादा वक्‍त तक चलने की क्षमताहाथों के बिना काम करने के लिये फ्रूट फिल्‍टर और लिड लॉक्‍स के साथ एक उन्‍नत ब्‍लेंडर जारएक वेट ग्राइंडिंग जार और ढक्‍कनड्राय ग्राइंडर जार और ढक्‍कनचटनी जार और ढक्‍कनऔर कुछ भी बेकार नहीं जाएइस‍के लिये एक स्‍पैचुला भी दिया गया है।

 

ऐसे लोगजिन्‍हें अपनी फेवरेट टॉपिंग के साथ एक कुरकुरे टोस्‍ट से अपने दिन की शुरूआत करना पसंद हैउनके लिये ऊषा पॉप-अप टोस्‍टर एक विनर है। इसका रंग नीला हैलेकिन हम भरोसा दे सकते हैं कि यह शानदार और छोटा पॉप-अप टोस्‍ट परफेक्‍ट भूरे रंग के टोस्‍ट निकालेगा। इसकी 7 हीट सेटिंग्‍स आपको यह चुनने का विकल्‍प देती है कि टोस्‍ट कितना कुरकुरा रखा जाए और मिड-साइकल फंक्‍शन आपका मूड बदलने पर भी आसानी बनाये रखता है। इसके अलावा प्‍लास्टिक शॉक-प्रूफ बॉडीआसानी से सफाई के लिये रिमूवेबल क्रम्‍ब ट्रे और छोटे ब्रेड स्‍लाइसेस के लिये ज्‍यादा ऊँची लिफ्ट इसे बेहद सुविधाजनक बनाती है। और तो औरइसकी 1.2 मीटर लंबी फ्लेक्सिबल पावर कॉर्ड और कॉर्ड वाइंडर इसके इस्‍तेमाल के साथ-साथ रख-रखाव को भी आसान बनाते हैं।

 

क्‍या आपके वैलेंटाइन को कुकिंग पसंद हैलेकिन उनकी जिन्‍दगी में काफी व्‍यस्‍तता हैअगर हाँतो ऊषा का ट्राइएनर्जी प्‍लस मिक्‍सर ग्राइंडर ऐसा तोहफा हैजिसे वह सचमुच पसंद करेंगे। व्‍यस्‍त शेड्यूल को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया बेहद सक्षम ऊषा ट्राइएनर्जी प्‍लस मिक्‍सर ग्राइंडर किचन में साथ देने वाला एक दमदार दोस्‍त है। हाई टॉर्क देने वाली 800 वाटर की कॉपर मोटर वाला यह 4-इन-1 मिक्‍सर ग्राइंडर एक अनोखे स्‍क्‍वायर ब्‍लेंडर जार के साथ आता हैजोकि ब्‍लेंडिंग की प्रोसेस को 5 गुना ज्‍यादा तेज कर देता है। हाथ से जार को पकड़ने की जरूरत ना पड़े, इसके लिये इसमें अनोखे ट्विस्‍ट-लॉक जार लिड्स भी हैं।

हमें मान ही लेना चाहिये कि हर किसी को एक अनोखा स्‍वाद पसंद होता है और अगर आप और आपके प्रियजन ऐसे घर में रहते हैंजहाँ कुरकुरे डोसानरम इडली और ताजे दाल चीले की मांग लगातार बनी रहती हैतो यह परफेक्‍ट और भरोसेमंद गिफ्ट है। ऊषा वेट ग्राइंडर कोलोसल डीलक्‍स सबसे स्‍मूथ घोल बड़ी आसानी से बनाता है। यह हैवी ग्राइंडिंग को खुशनुमा बना देता है।

इन-बिल्‍ट प्‍योर कॉपर मोटर से पावर्ड यह वेट ग्राइंडर अनोखे आटा नीडर अटैचमेंट के साथ भी आता हैजो कि चुटकी बजाते लोई बना देता है। डोसा/‍इडली/चीले का साथ देने वाली स्‍वादिष्‍ट नारियल चटनी बनाने के लिये कोकोनट स्‍क्रैपर अटैचमेंट भी है।

जो लोग किचन के मामले में सुविधा या स्‍टाइलकिसी से भी समझौता नहीं कर सकतेउनके लिये ऊषा इम्‍प्रेज़ा मिक्‍सर ग्राइंडर वैलेंटाइन डे का सबसे बढि़या तोहफा होगा।

इस आकर्षक मिक्‍सर ग्राइंडर का डिजाइन स्‍टाइलिश है और यह किसी भी पारंपरिक या आधुनिक किचन के लिये बेहतरीन है। लंबे समय तक चलने के लिये 100% कॉपर मोटर से बना यह मिक्‍सर ग्राइंडर तीन स्‍टेनलेस स्‍टील जार्स के साथ आता है और पारदर्शी डोम लिड्स मिक्सिंग और ग्राइंडिंग के हर काम में मदद करते हैं। इसकी हाई-स्‍पीड मोटर को बारीक और नियंत्रित ग्राइंडिंग के लिये ही डिजाइन किया गया है।

 

अगर आपके वैलेंटाइन को फिटनेस की दीवानगी है, तो ऊषा का ऑन द गो ब्‍लेंडर एनबी30एक्‍स1’ लें और आप उनका दिल जीत लेंगे। यह ऑन द गो ब्‍लेंडर’ छोटाहल्‍का और छलकाव से मुक्‍त गैजेट हैजिसके द्वारा आप तुरंत स्‍वादिष्‍ट और सेहतमंद स्‍मूथीज बना सकते हैं। यह उपकरण एक तेजधार 4-फिन स्‍टेनलेस स्‍टील फूड ग्रेड ब्‍लेड के साथ आता हैजो कि प्राकृतिक सामग्रियों को तुरंत ब्‍लेंड कर देती है। यह ब्‍लेंडर सफर के लिये सबसे बढ़िया साथी है और 330 एमएल और 600 एमएल की दो बॉटल्‍स के साथ आता हैजो कि पारदर्शी हैं और आपको बताती हैं कि आपकी स्‍मूथी कितनी स्‍मूथ है।

 

अब ऑफिस लौटकर काम करने का समय आ चुका हैइसलिये ऊषा एसआई टेक्‍ने डायरेक्‍ट 1000 गारमेंट स्‍टीमर ऐसा तोहफा हैजो किसी भी वैलेंटाइन को पसंद आएगाक्‍योंकि इसके द्वारा कोई भी अच्‍छी तरह तैयार होकर बाहर निकल सकता है। टेक्‍ने डायरेक्‍ट 1000 गारमेंट स्‍टीमर का दमदार स्‍टीम आउटपुट कुछ ही सेकंडों में आपके कपड़ों की सलवटों को हटा देता है। इसकी 1.8 मीटर लंबी 360-डिग्री स्‍वाइवल कॉर्ड लचीला मूवमेंट देती हैजिसके कारण यह भारी ऊन के कपड़ों के लिये भी परफेक्‍ट हैखासकर अलग करने योग्‍य अपने फैब्रिक ब्रश के साथजिसमें लिंट रिमूवल की सुविधा है। यह गारमेंट स्‍टीमर सुनिश्चित करेगा कि आपका वैलेंटाइन हमेशा आपके प्‍यार की गर्माहट को महसूस करे।