पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सेक्शन के दिल्ली-दौसा-लालसोट का किया उद्धाटन

राजस्थान

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है,इसी वजह से पीएम मोदी अब राजस्थान दौरे पर है.आज पीएम मोदी ने राजस्थान के दौसा में जनसभा को संबोधित किया साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले हिस्से का उद्घाटन भी किया।पीएम मोदी ने कहा कि आज राजस्थान के, देश के विकास का उत्सव है.आज देश में बन रहे सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण हुआ है।


इस एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण से दौसा के अलावा अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बुंदी और कोटा जिले को लाभ होगा.राजस्थान की ये धरती शूरवीरों की धरती है। यहां बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो।आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है।बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार रोड, रेल, गरीबों के लिए घर, हर घर में जल, बिजली ऐसे हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसा खर्च कर रही है।इस बार के बजट में भी गांव, गरीब की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है।दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है।लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है।भाजपा सरकार ने यहां मेहंदीपुर बालाजी और धौलपुर में मुचुकुंड धाम का विकास भी किया है।अपने आस्था स्थलों का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा और सरकारी नौकरियों में हमने आरक्षण दिया।OBC वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा मिले, इसके लिए OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा हमारी सरकार ने दिया है।ऑल इंडिया मेडिकल कोटे में OBC के लिए आरक्षण नहीं था, हमने ये भी सुनिश्चित किया है।कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसीलिए विकास नहीं करती थीं क्योकि वो डरती थीं कि कहीं दुश्मन हमारी ही बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा।कांग्रेस जिस तरह चीजों को अटकाने-भटकाने और लटकाने की राजनीति करती है, उसमें विकास के कार्य कांग्रेस नेताओं द्वारा अधिकतर पटक ही दिए जाते हैं।ये लोग ना खुद काम करते हैं और ना ही दूसरों को करने देते हैं।कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है, कांग्रेस कैसे सरकार चला रही है, ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है।अभी कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा हर तरफ है।अब राजस्थान को अस्थिर सरकार से मुक्ति चाहिए, अनिश्चिताओं से मुक्ति चाहिए।अब राजस्थान को स्थिर और विकास वाली सरकार चाहिए, तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पाएगा।तभी राजस्थान तेज विकास के रास्ते पर चल पाएगा।https://twitter.com/BJP4India/status/1624733709231587328?t=QUikVWh4PHnvEXgjbyk1hQ&s=19