Mumbai News : 61 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग, एक की मौत

मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में आज दोपहर 12 बजे आग लग गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को 61 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है।मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करी रोड पर स्थित ‘वन अविघ्ना पार्क’ इमारत की 19वीं मंजिल पर दोपहर से कुछ देर पहले आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । तलाश और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि 12 दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
मुंबई की इमारत में आग लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगाई थी।

मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक 19वीं मंजिल से छलांग लगाने से ये शख्स घायल हुआ और उसकी जान चली गई। 60 मंजिला इस इमारत में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग के कारण करी रोड ब्रिज पर यातायात भी रोक दिया गया है।