चाकू मारकर हत्या , लोगों ने किया सड़क जाम

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की कोशिश की।

इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में कल रात एक दूसरे समुदाय के 3 लोगों ने मनीष नाम के 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला आया था। मामले में कथित संलिप्तता के लिए तीन संदिग्धों की पहचान की गई है। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी दुश्मनी का लग रहा है।