अफगानिस्तान में गुरुवार रात भूकंप आया, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में तेज झटके महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में गुरुवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए।
Earthquake of Magnitude:5.9, Occurred on 05-01-2023, 19:55:51 IST, Lat: 36.39 & Long: 70.66, Depth: 200 Km ,Location: 79km S of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/NNNsRSzym0@Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/Um0iJGWieT
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 5, 2023
राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब भूकंप महसूस किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी को करीब 1:19 बजे दिल्ली और आसपास के इलाकों में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं थी।