सुशांत सिंह राजपूत: हम तुम्हें यूं भूला ना पाएंगे

सुशांत की मौत के बाद हिंदी सिनेमा के प्रति भी लोगों का भरोसा टूटा है और यही वजह है कि थियेटर पर लोगों की भीङ देखने को नहीं मिल रही है।

पटना। 14 जून 2020 आज ही वो मनहूस भरा दिन है जिसने हमसे हमारे सुशांत सिंह राजपूत को सदा के लिये छिन लिया था। सुशांत सिंह राजपूत बिहार का वो चेहरा जो देखते ही देखते देश की एक बङी शख्सियत बन गया और मुंबई के दिलों पर राज कर रहा था ।

लेकिन कहते हैं कि कभी कभी वक्त की नजर भी लग जाती है सुशांत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और देखते दी देखते हमेशा हंसने वाला सुशांत सदा के लिये मौत की आगोश में एक ऐसी निंद में सोया जहां से जगकर कोई वापस नहीं आता । सुशांत की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और पूरी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पर एक ऐसा सवाल खङा कर दिया जिसका जवाव आज तक नहीं मिला और नां ही मिलेगा।

सुशांत के केस मे रोज नये खुलासे होते रहे और अंतत मामला सीबीआई को सौंप दिया गया लेकिन देश की सबसे बङी जांच एजेंसी भी एक साल बाद तक इस मामले में कोई रिर्पोट नहीं सौंप पाई। इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार पर भी सवाल खङे हुये तो कई फिल्म इंडस्ट्री से जुङे चेहरे भी बेनकाब हुये। लेकिन परिणाम आज तक कुछ भीू निकल कर सामने नहीं आया और सुशांत की मौत की गुत्थी एक अनसुलझी पहेली की तरह रह गई है।

आज सुशांत की पहली पुण्यतिथी को लोग एण्टी नेपोटिज्म डे के रुप में मना रहे हैं तो वहीं मुंबई में सीबीआई कार्यालय के सामने भी सुशांत के फैन्स रिर्पोट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद हिंदी सिनेमा के प्रति भी लोगों का भरोसा टूटा है और यही वजह है कि थियेटर पर लोगों की भीङ देखने को नहीं मिल रही है। सुशांत की भले ही आज पहली पुण्यतिथि हो लेकिन सुशांत अपने कोरोङों फैन्स के दिलों में आज भी जिंदा है । हम सुशांत के लिये सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हो सके तो लौट के आ जा जानेवा