स्वराज इंडिया ने दिया नारा,केजरिवाल सरकार का हाथ, नशा व शराब माफिया के साथ

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के नई आबकारी नीति के विरोध में स्वराज इंडिया पार्टी दिल्ली भर के वार्ड में नए शराब के ठेके खोले जाने का विरोध कर रही है। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली की जनता को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न वार्ड में मार्च निकाला।

स्वराज इंडिया पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार पंजाब में चुनाव के लिए पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को नशे का अड्डा बनाने का काम कर रही है, केजरीवाल ने ऐसी नीति बनाई है जिससे दिल्ली में कई गुना शराब की खपत बढ़ाई जाएगी और शराब बेच कर प्रति वर्ष 10000 हज़ार करोड़ की कमाई की जाएगी। दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके अपना कोष भरना चाहती है।

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने जंतर मंतर पर आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन दिल्ली के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कहा कि हम जब भी किसान आंदोलन की यात्रा में किसी गाँव जाते है तो वहां की महिलाओं के लिए शराब सबसे बड़ी समस्या होती है, वो बताती है कैसे शराब के ठेके पास में खुले है जिसकी वजह से उनके गाँव मे परिवार बर्बाद हो रहे है। योगेंद्र यादव ने कहा कि आप सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद 2 साल में 399 शराब के नए ठेके खोल दिए।

स्वराज इंडिया दिल्ली के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चौबे ने अपने पटेल नगर वार्ड में शराब के ठेके खोलने के विरोध में रैली निकाली और क्षेत्र की जनता के साथ मिल कर यह घोषणा की है कि अपने क्षेत्र में हम शराब के ठेके नही खुलने देंगे।