नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित ज्ञान-आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति – सीज़न 14 में 30 अगस्त को हॉट सीट पर नजर आएंगी त्रिशूर, केरल की अन्नू अन्ना वर्गीस, जो अपने कमाल के गेम प्ले और बुद्धिमानी के साथ चर्चा का केंद्र बन जाएंगी, जहां वे 75 लाख रुपए की इनाम राशि जीतेंगी, जिसे इस गेम में धन अमृत कहा जाता है। अन्नू अन्ना धन अमृत जीतने वाली इस सीज़न की पहली महिला और दूसरी कंटेस्टेंट हैं। 40 वर्षीय अन्नू, जो त्रिशूर के खूबसूरत शहर में एक प्राइवेट क्लीनिक चलाती हैं, न सिर्फ अपनी शांत-मिजाजी और ध्यानपूर्वक गेम प्ले के साथ बल्कि त्वचा की एक डॉक्टर के रूप में अपने आदर्शों और मान्यताओं से भी लेजेंडरी होस्ट श्री अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस कर देंगी।
पेशे से एक क्लीनिकल एवं कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट अन्नू अन्ना श्री बच्चन से अपने पेशे के बारे में बात करेंगी और बताएंगी कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट के काम में क्या-क्या शामिल होता है। होस्ट उनकी इस बात से बड़े प्रभावित होंगे कि वो अपनी किसी भी पेशेंट की त्वचा का रंग बदलने में यकीन नहीं रखती हैं। अन्नू अपनी एक पेशेंट के बारे में भी बताएंगी, जो अपनी त्वचा का रंग बदलना चाहती थीं। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि त्वचा के रंग के मामले में लोगों का नजरिया बदलना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मेलानिन नाम का एक पिगमेंट, जो त्वचा के रंग को सावला बनाता है, किस तरह हमारे लिए अच्छा होता है और हमारी त्वचा की रक्षा करता है। श्री बच्चन ने भी इस दौरान बड़े मजाकिया अंदाज़ में इस डर्मेटोलॉजिस्ट से पूछा कि पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है। इसके बाद होस्ट इस कंटेस्टेंट के पति से अपनी पत्नी के लिए ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ गाने के लिए कहेंगे और दर्शकों के लिए माहौल बड़ा खुशनुमा बना देंगे।
यह कंटेस्टेंट बड़ी शांति से यह गेम खेलेंगे और हर सवाल का जवाब बड़े तर्क और बुद्धिमानी से देंगी। धन अमृत की राशि जीतने पर उन्हें सभी दर्शक स्टैंडिंग ओवेशन भी देंगे। इस गेम प्ले के बारे में बात करते हुए अन्नू ने कहा, “जब मैंने 75 लाख रुपए जीते तो उस समय काफी कुछ चल रहा था। मैं खुश थी लेकिन मैं यह देखकर हैरान भी थी कि मैंने धन अमृत का पड़ाव पार कर लिया है और मैं एक करोड़ रुपए के सवाल की ओर बढ़ रही थी। मुझे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ और मुझे ऐसा लगा जैसे यह कोई सपना है। हम पर 40 लाख रुपए का कर्ज है, जो अब चुका दिया जाएगा। मैं अपने पति और अपनी बेटी के साथ दुनिया की सैर करना चाहती हूं और यह सपना तो मेरे हाथों की लकीरों में भी है। श्री बच्चन से मिलना बड़ा सुंदर अनुभव था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जैसा दिग्गज इतना विनम्र और प्यारा हो सकता है। वो स्वभाव से काफी जिज्ञासु हैं और उनके साथ चर्चा करना बहुत बढ़िया अनुभव रहा। वो बहुत कुछ सीखना चाहते हैं और उन्होंने मुझे भी प्रेरित किया। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को भी प्रेरित कर पाऊंगी कि वे केबीसी में आकर अपने सपनों को पूरा करें! मैं उम्मीद करती हूं कि धन अमृत की राशि जीतने पर लोग मुझे सपोर्ट करेंगे और मेरा हौसला बढ़ाएंगे।”