अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना की हालिया घुसपैठ और भारतीय सेना के साथ झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा की राहुल गांधी को भारतीय सैनिकों पर भरोसा नहीं है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि डोकलाम घटना के दौरान राहुल गांधी को चीनी अधिकारियों के साथ सूप पीते देखा गया था जबकि भारतीय सेना चीनी सैनिकों से लड़ रही थी।
Rahul Gandhi was seen having soup with Chinese officials during Doklam incident whereas Indian Army was fighting with Chinese troops. When Indian Army did surgical strikes, even then he questioned us. Rahul Gandhi & Congress doesn't have faith in our army: Union Min Anurag Thakur pic.twitter.com/0l9maUb4iN
— ANI (@ANI) December 17, 2022
जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तब भी उन्होंने हमसे सवाल किया। राहुल गांधी और कांग्रेस को हमारी सेना पर भरोसा नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है, यह 2014 का भारत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। यूपीए सरकार 10 साल तक हमारी सेना के लिए फाइटर जेट, बुलेटप्रूफ जैकेट या स्नो बूट नहीं खरीद सकी। आपने हमारी सेना के लिए क्या किया ?आखिर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में आज 300 से ज्यादा डिफेंस आइटम बन रहे हैं। भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यातक है न कि आयातक। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ है। डोकलाम घटना के वक्त भी पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमारी सेना का दौरा किया था और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. बता दे कांग्रेस नेता राहुल ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार नहीं मान रही, इस बात को छुपा रही है. चीन अरुणाचल में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों की पिटाई कर रहा है।कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने भी चीन और सेना पर राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि भी बिगाड़ रहे.राहुल देश के लिए शर्मिंदगी का एक बड़ा कारण बन गए हैं.