नई दिल्ली। साल 2021 Alt Balajee समेत सभी के लिए काफी अच्छा साल रहा है। जबकि इस महामारी में हर कोई अपने घर की दीवारों के भीतर कैद था। भारत के अग्रणी मंच Alt Balajee ने लगातार बने रहने का एक तरीका खोजा और अपने दर्शकों का मनोरंजन किया।
स्थापना के बाद से 89$ ओरिजिनल लॉन्च करने के बाद, ऑल्ट बालाजी एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने में आगे रहा है। वर्ष 2021 में ही, Alt Balajee ने सभी की पसंद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शैलियों में 20 शो लॉन्च किए है। महामारी के कारण जीवन में आये ठहराव के बावजूद यह मंच भारत में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में उभर कर सामने आया है।
Alt Balajee के चौथे सफल वर्ष के लिए पहले से ही जश्न अपने चरम पर है। ईटी नाउ बिजनेस अवार्ड्स में ऑल्ट बालाजी द्वारा डिजिटल कंपनी ऑफ द ईयर जीतने और व्हाइट पेज इंटरनेशनल में भारत के सबसे प्रशंसित ब्रांड 2020 जैसे खिताब जीतते हुए, ऑल्ट बालाजी ने कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं। उम्मीद है साल 2022 में भी आ का प्रदर्शन शानदार रहे और हमें नया देखने को मिले।